Kawad Yatra 2022: कांवड़ क्या होता है | कांवड़ का मतलब | Kawad Kya Hota Hai | Boldsky *Religious

2022-07-14 23

कावड़ है क्या? आध्यात्मिक व्याख्या करें तो यह जीव का ब्रह्म से मिलन है। 'क' ब्रह्म का रूप है और 'अवर' जीवन के लिए प्रयुक्त होता है। 'क' में अवर की संधि करेंगे तो कावर बनेगा।सावन में कांवड़ यात्रा का बहुत महत्‍व है। इस दौरान भक्‍तजन अपनी मनोकामना पूरी करने के ल‍िए कांवड़ यात्रा पर न‍िकलते हैं और भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं। मान्‍यता है क‍ि इस महीने में भगवान श‍िव अपनी ससुराल राजा दक्ष की नगरी कनखल, हर‍िद्वार में न‍िवास करते हैं। वीडियो में देखें कांवड़ का मतलब क्या होता है ?

What is Kawad ? Spiritually speaking, it is the union of the soul with Brahman. 'A' is the form of Brahman and 'Avara' is used for life . If you make a treaty of inferiors in 'A', you will become a Kawad.During this, devotees go on Kanwar Yatra to fulfill their wishes and offer water to Bholenath. It is believed that in this month Lord Shiva resides in Kankhal, Haridwar, the city of his in-laws, King Daksha. Watch Video and Know Kawad Ka Matlab Kya Hota Hai ?

#KawadYatra2022